पॉजिटिव-
वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करने से कई तरह की उपलब्धियां सामने आएंगी। जो कि आर्थिक दृष्टि से भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
फोन
के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं।
नेगेटिव-
कहीं भी वार्तालाप करते समय संतुलित और व्यवस्थित रहे और किसी के
बहकावे
में ना आए।
वरना
भावनाओं में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं और धोखा भी खा सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी खास विषय में दिक्कतें रहेंगी।
व्यवसाय-
पिछले कुछ समय से कार्यक्षेत्र में जो
परेशानियां
चल रही थी, उनका समाधान मिलेगा और अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का भी मौका मिलेगा। भूमि, संपत्ति संबंधी कोई डील हो सकती है। नौकरी में पब्लिक डीलिंग करते वक्त किसी पर भी भरोसा न रखें।
लव-
जीवनसाथी
तथा
परिवारजनों
का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ाएगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य
-
स्वस्थ रहने के लिए मौसम के अनुरूप अपना खानपान व दिनचर्या रखें। नियमित व्यायाम आदि करने से मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को
प्रफुल्लित
महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग-
सफेद,
भाग्यशाली अंक-
5