Rashi - कन्या|Virgo - Dainik Bhaskar

कन्या | Virgo

(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

पॉजिटिव- रुका हुआ पैसा मिल सकता है। जिससे आर्थिक समस्या हल होगी और आपको अपने किसी प्रयास में भी विशेष सफलता मिलेगी। कुछ समय से मन में चल रहा द्वंद दूर होगा। अगर कोई सरकारी कार्यवाही चल रही है तो फैसला आपके पक्ष में हो सकता है।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। और न ही दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करें। संतान की कोई नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से डांट-फटकार करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें। गुस्से और आवेश में आना आपकी समस्याओं को और अधिक बढ़ा सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में पैसे संबंधी लेनदेन को स्थगित रखें। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में विशेष उपलब्धि मिलेगी। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी में जिम्मेदारी मिल सकती है। ऑफिशियल यात्रा भी हो सकती है।
लव- जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें तथा उन्हें कुछ उपहार अवश्य दें। प्रेम संबंधों में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है।
स्वास्थ्य - मेहनत के साथ साथ आराम भी जरूर करें। व्यवस्थित दिनचर्या रखना कई समस्याओं का हल रहेगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

आज का दिन

स्वास्थ्य:
धन-सम्पत्ति:
परिवार:
प्रेम आदि:
व्यवसाय:
वैवाहिक जीवन: