Rashi - सिंह|Leo - Dainik Bhaskar

सिंह | Leo

(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

पॉजिटिव- आज कई तरह की गतिविधियां आपको व्यस्त रखेंगी। आपका बोलचाल लहजा दूसरों को प्रभावित करेगा और इन गुणों के द्वारा आर्थिक तथा व्यवसायिक मामलों में सफलता प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य से संबंधित योजना बनेगी।
नेगेटिव- विद्यार्थी और युवा वर्ग कोई मनोनुकूल कार्य ना बनने से अपने अंदर हीन भावना ना आने दे तथा पुनः प्रयास करें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर उनकी देखभाल करने की भी जरूरत है। किसी कार्य को लेकर लोन लेने से पहले अपनी सामर्थ्य का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में कुछ दिक्कतें अथवा समस्याएं आएंगी। इस समय आंतरिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन अथवा इंटीरियर में बदलाव लाने की जरूरत है। किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। ऑफिस में अपने सहयोगियों द्वारा कोई टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी।
लव- घर में सुख-शांति रहेगी। काफी समय बाद किसी नजदीकी संबंधी से वार्तालाप होगा और मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य - आपका अपने स्वास्थ्य और दिनचर्या के प्रति सजग रहना आपको ऊर्जावान रखेगा। व्यायाम, योगा आदि को भी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 3

आज का दिन

स्वास्थ्य:
धन-सम्पत्ति:
परिवार:
प्रेम आदि:
व्यवसाय:
वैवाहिक जीवन: