पॉजिटिव-
पैतृक संपत्ति संबंधी कोई मामला चल रहा है तो आज आपसे वार्तालाप से हल होने की संभावना है।
कामकाजी
महिलाएं घर परिवार के प्रति
जिम्मेदारियों
को अच्छी तरह निभाने में समर्थ रहेंगी। सरकारी मामलों को भी पूरा करने में किसी उच्चाधिकारी का सहयोग रहेगा।
नेगेटिव-
व्यर्थ
के
खर्चों
पर अंकुश लगाकर आप आर्थिक समस्या से बच सकते हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें तथा अपने कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। बड़े बुजुर्गों का उचित मान-सम्मान बनाकर रखना अति आवश्यक है। इस समय घर के रखरखाव संबंधी किसी भी कार्य को शुरू करें।
व्यवसाय-
व्यवसाय में स्टाफ और कर्मचारियों का सहयोग रहेगा, लेकिन अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। आज कोई भी जरूरी फैसला न लेकर मौजूदा कामों पर ध्यान दें,
वरना
लापरवाही से ऑर्डर कैंसिल हो सकते हैं।
लव-
दांपत्य जीवन व्यवस्थित रहेगा तथा कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेगी। प्रेम
प्रसंगों
में भी
नज़दीकियां
बढ़ेगी।
स्वास्थ्य
-
डायबिटिक
लोग अपना विशेष ध्यान रखें।
स्वास्थ्य
संबंधी कोई पुरानी समस्या भी दोबारा
उभर
सकती है। लापरवाही बिल्कुल नाम बरतें।
भाग्यशाली रंग-
सफेद,
भाग्यशाली अंक-
5