पॉजिटिव-
वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन आपके लिए वरदान रहेगा। समय रहते पुराने मतभेदों तथा
गलतफहमीओं
को
सुलझा
लेने से किसी बड़ी समस्या से बच सकते हैं। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
नेगेटिव-
दोपहर बाद परिस्थितियों में कुछ प्रतिकूलता आएगी। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा संपर्क ना बढ़ाएं। ना ही किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार पर होने दें। किसी भी तरह की उधारी संबंधी लेनदेन करने के लिए
रिस्क
उठाना उचित नहीं है।
व्यवसाय-
व्यवसाय में खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत की जरूरत है। हालांकि आप भी गंभीरता और
संजीदगी
से समस्याओं का हल निकालने में सक्षम रहेंगे।
लव-
जीवनसाथी
के
स्वास्थ्य
में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। परंतु परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य
-
ज्यादा मेहनत और परिश्रम के वजह से आपका
स्वास्थ्य
कुछ नरम रह सकता है। इसलिए अपने
स्वास्थ्य
का ध्यान भी रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग-
हरा,
भाग्यशाली अंक-
8