Rashi - मेष|Aries - Dainik Bhaskar

मेष | Aries

(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

पॉजिटिव- आज किसी विशेष परिस्थिति में आपको अपनी योग्यता और कार्य क्षमता को जागृत करने का अवसर मिलेगा और आप कामयाब होंगे। घर और समाज में भी आपका मान-सम्मान बना रहेगा। इस समय कोई यात्रा संबंधी योग भी बन रहे हैं।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में सहजता और सौम्यता बनाकर रखें। कुछ लोग आपकी गतिविधियों में बाधाएं डाल सकते हैं। सचेत रहे और सब को नजरअंदाज करके अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें। पड़ोसियों के साथ किसी मुद्दे को लेकर उलझने से आपके लिए ही परेशानी खड़ी हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर बहुत अधिक मेहनत और एकाग्र रहने की जरूरत है। मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय अधिक सफल रहेंगे। नए कार्य को लेकर भी कुछ उपलब्धियां मिलेंगी , इसका उचित सदुपयोग करें। नौकरीपेशा लोग पब्लिक डीलिंग करते वक्त सावधानी बरतें।
लव- घर का वातावरण सुखमय और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर सुलभ होगा।
स्वास्थ्य - उमस भरी गर्मी की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी। व्यवस्थित दिनचर्या रखे तथा हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक- 4

आज का दिन

स्वास्थ्य:
धन-सम्पत्ति:
परिवार:
प्रेम आदि:
व्यवसाय:
वैवाहिक जीवन: