Dharmik

Share on facebook

हिम्मत :

Remove from my Favorites

मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र साथ में पिकनिक मनाने वाटरफाल पर गए . वाटरफाल का पानी बहुत ठंडा था .

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा – मेरे छात्र बहुत हिम्मती हैं .

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा – कैसे ? सिद्ध करो ..

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ छात्रो को बुलाया और आदेश दिया – जल्दी से ठन्डे पानी में जम्प लगाओ .

छात्रो ने आव देखा ना ताव और कूद गए …

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा – देखा !! कितने हिम्मती हैं !

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा – बस इतनी सी बात ! मैं दिखता हूँ मेरे छात्र कितने हिम्मती हैं ..

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ इंजीनियरिंग के छात्रो को बुलाया और आदेश दिया – जल्दी से ठन्डे पानी में जम्प लगाओ .

इंजीनियरिंग के छात्रो ने कहा – पगला गए हो बढ़उ !! इतने ठन्डे पानी में जम्प करे !! चल हट !!

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा – देखा कितने हिम्मती हैं !!!