एक चाइनिज जिसे हिंदी या इंग्लिश ठीक से नहीं आती थी इंडिया आया और एक रेस्टोरेंट में गया .
वेटर मेनू ले के आया और उसे दिया .
उसने मेनू देखा और एक नाम के उंगली रख के बोला – “दिस … दिस … डीप फ्राइड … डीप फ्राइड … फ़ास्ट “
वेटर ने सर खुजाया और बोला – “सर कुछ और आर्डर करे … ये हम नहीं दे सकते “
चाइनिज – “नो … दिस .. दिस .. डीप फ्राइड … डीप फ्राइड …”
वेटर – “सॉरी … कुछ और आर्डर करे “
चाइनिज – “यु इंडियन !! ओनली दिस … फ़ास्ट फ़ास्ट …”
कुछ देर से चल रहे इस सिलसिले को देख कर रेस्टोरेंट का मेनेजर आ गया और वेटर से बोला – “अरे क्या बहस करते हो .. दे दो ना जो मांग रहा हैं “
वेटर बोला – “मेनेजर सर ! वो मेनू के नीचे लिखे आपके नाम पर ऊँगली रख के मांग रहा है – डीप फ्राइड – बोले तो दे दू ? “